ICC T20I Rankings: Virat Kohli rises to 4th position, Rohit Sharma moved to 21st | वनइंडिया हिंदी

2021-09-15 22



South African wicket-keeper batsman Quinton de Kock, who showed a great game in the limited overs between South Africa and Sri Lanka, has made a big gain in the T20 rankings, Quinton de Kock has reached a career-best eighth position in the ICC Men's T20 Rankings, the number of Indian batsmen. Talking about, Virat Kohli has reached the fourth position, while KL Rahul remains at the sixth position.



दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच लीमिटेड ओवर में शानदार खेल दिखाने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक को टी20 रैंकिंग्स में बड़ा फायदा हुआ है, क्विंटन डिकाक आइसीसी पुरुष टी 20 रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल छठे पायदान पर बने हुए हैं।

#ICCT20IRankings #ViratKohli #RohitSharma